Bihar Elections 2025: छठ बाद होगा बिहार विधानसभा चुनाव! अक्टूबर में तारीखों का ऐलान कर सकता है निर्वाचन आयोग

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में चुनाव आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इस बार 22 सालों के बाद राज्य में मतदाता सूची का व्यापक पुनरीक्षण किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, फाइनल मतदाता सूची जारी होने के तुरंत बाद, अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है.

By Prashant Tiwari | June 25, 2025 5:57 PM
an image

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह सक्रिय हो गया है. इस बार 22 सालों के बाद राज्य में मतदाता सूची का व्यापक पुनरीक्षण किया जा रहा है. इसके लिए आयोग ने हाल ही में एक विस्तृत कैलेंडर जारी किया है. इससे संकेत मिल रहे हैं कि विधानसभा चुनाव दिवाली और  छठ पूजा के बाद कराए जा सकता है. 

मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण शुरू

चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सबसे पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए 25 जून से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो लगभग एक महीने तक चलेगी. बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे और सत्यापन करेंगे. यह काम साल 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बार इतने बड़े स्तर पर किया गया था. बीएलओ 26 जुलाई तक सभी आवेदनों की जांच और सूची में संशोधन का कार्य पूरा करेंगे. इसके बाद 1 अगस्त को संशोधित मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा.

30 सितंबर को आएगी फाइनल लिस्ट

ड्राफ्ट सूची पर नागरिक 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. इसके बाद सभी आपत्तियों का निपटारा कर 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. 

अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती है चुनाव तारीखों की घोषणा

सूत्रों के अनुसार, फाइनल मतदाता सूची जारी होने के तुरंत बाद, अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

दिवाली और छठ के बाद ही संभावित मतदान

2025 में दिवाली 21 अक्टूबर को और छठ पूजा 25 से 28 अक्टूबर तक है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर के बाद ही होगा. आयोग धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही तारीखों का निर्धारण करेगा.

29 या 30 अक्टूबर को हो सकती है पहली फेज की वोटिंग 

अगर चुनाव कार्यक्रम 1 अक्टूबर को घोषित होता है, तो अधिसूचना 2 अक्टूबर से जारी की जा सकती है. ऐसे में नामांकन 9 अक्टूबर तक, जांच 10 अक्टूबर को, नाम वापसी 12 अक्टूबर तक और मतदान कम से कम दो सप्ताह बाद यानी 29 या 30 अक्टूबर के बाद होने की संभावना है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन चरणों में हो सकता है मतदान, 15 नवंबर तक आ सकते हैं नतीजे

पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव दो से तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव भी तीन चरणों में हुए थे. चूंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए आयोग को इससे पहले चुनाव परिणाम घोषित करना होगा. अनुमान है कि मतदान छठ पूजा के बाद अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होकर नवंबर के पहले पखवाड़े में समाप्त होगा और 15 नवंबर तक चुनाव परिणाम आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना के मरीन ड्राइव पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक आरोपी घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version