पुनरीक्षण को बताया साजिश
बता दें कि इस विरोध का नेतृत्व राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता मिथलेश यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पुनरीक्षण एक साजिश है, जिसके तहत दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं. सरकार की इस नीति से करोड़ों लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार–वोट देने–से वंचित हो सकते हैं.
केंद्र व चुनाव आयोग को घेरा
इसके अलावा राजद कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर ऐसी नीति लागू कर रही है. यह सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई, तो वह केवल सड़क पर नहीं बल्कि आने वाले दिनों में संसद तक आंदोलन करेंगे.
बाढ़ में NH-31 अवरोध
बिहार बंद के दौरान बाढ़ में प्रदर्शनकारियों द्वारा NH-31 के अवरोध से यातायात पूरी तरह ठप हो गई. इस दौरान पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. बाढ़ थाने की पुलिस स्थिति पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदर्शनकारी अपना विरोध वापस लेने को तैयार नहीं हैं.
शेखपुरा में राजद का चक्का जाम
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में नए आदेश के विरोध में महागठबंधन के बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार की सुबह राजद विधायक ने भी मोर्चा खोल दिया. इस दिन सुबह शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट अपने समर्थकों के साथ शहर के कॉलेज मोड़ पहुंचे. वहां सड़क जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया गया. इस दौरान समर्थकों द्वारा निर्वाचन आयोग और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर उपस्थित राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा की निर्वाचन आयोग मोदी सरकार के इशारे पर देश भर के गरीबों से मतदान के अधिकारों को छीनना चाहती है. इसी बहाने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें वंचित करना चाहती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सड़क पर उतरी ये पार्टियां
चक्का जाम के दौरान अलग-अलग स्थान पर सीपीआई, भाकपा माले,विकासशील इंसान पार्टी की बड़ी संख्या में समर्थक बंद को लेकर सड़क पर उतरे. कॉलेज मोड़ पर राजद समर्थकों ने टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान राजद नेता सोनू साव, चंद्रावली पासवान, रंजीत कुशवाहा, पन्नू गोप,दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. बता दें कि इस बंद को महागठबंधन के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में पहली बार ऑल इंडिया एथलेटिक्स मीट, इस दिन जुटेंगे देशभर के मशहूर एथलिट