Bihar Band: बिहार में प्रस्तावित वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्षी दलों ने इसे “वोट बंदी” करार देते हुए बुधवार को बिहार बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे राज्य में दिखा रह है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे और तेजस्वी यादव के साथ सड़कों पर उतरकर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.
बिहिया से लेकर पटना तक गूंजे नारे, ट्रेनों को रोका गया
बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों के नेता और समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोक दिया. तीन मिनट बाद पुलिस की मौजूदगी में ट्रेनें रवाना कर दी गईं.
जहानाबाद और दरभंगा में भी ट्रेन को रोक प्रदर्शन
वहीं बेगूसराय में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जहानाबाद में भी विपक्षी दलों ने मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोक कर विरोध जताया, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाया. वहीं दरभंगा में विपक्षी दलों के समर्थकों ने नमो भारत ट्रेन को रोक जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटना के मनेर में NH-30 जाम
वहीं पटना के मनेर में NH-30 को भी जाम कर दिया गया है. प्रदर्शनकारी लगातार आगजनी कर रहे हैं. माले के नेतृत्व में आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को भी जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी है. लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राहुल और तेजस्वी करेंगे पैदल मार्च
पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुबह 9:30 बजे इनकम टैक्स गोलंबर से शहीद स्मारक होते हुए चुनाव आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च करेंगे. इस दौरान वे वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया को लोकतंत्र के साथ छेड़छाड़ बताते हुए चुनाव आयोग से इसपर तत्काल संज्ञान लेने की मांग करेंगे.
आगजनी और सड़क जाम से जनजीवन प्रभावित
मनेर में एनएच-30 को प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर जाम कर दिया. वहीं, भाकपा (माले) के नेतृत्व में आरा-सासाराम मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. पूर्णिया में पप्पू यादव समर्थकों द्वारा सचिवालय हाल्ट पर रेल चक्का जाम का ऐलान किया गया है.
तेजस्वी का तीखा हमला: “चुनाव आयोग बना पोस्ट ऑफिस”
दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, “6 जुलाई को चुनाव आयोग से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. लगता है पटना का चुनाव आयोग निर्णय लेने की स्थिति में नहीं, बस एक पोस्ट ऑफिस बनकर रह गया है.”
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल