Bihar Bandh: ‘पहले नाम हटाए जाएंगे फिर आपकी पेंशन-राशन छीना जाएगा…’, ‘बिहार बंद’ के दौरान दिखा तेजस्वी यादव का गुस्सा
Bihar Bandh: ‘बिहार बंद’ पर तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल का अंग बन गया है.
By Ashish Jha | July 9, 2025 1:27 PM
Bihar Bandh: पटना. राजद नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार गरीबों से उनका हक छीनना चाहती है. वोटर लिस्ट जांच को गरीबों के खिलाफ साजिश बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पहले नाम हटाए जाएंगे फिर आपकी पेंशन-राशन छीना जाएगा. ‘बिहार बंद’ पर तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “चुनाव आयोग एक राजनीतिक दल का अंग बन गया है. “क्या गुजरात के दो लोग तय करेंगे कि कौन बिहारी मतदाता वोट दे सकता है और कौन नहीं? “
विश्वसनीयता खो चुका है चुनाव आयोग
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है. गरीब लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. पहले उनके नाम हटाए जा रहे हैं, फिर उनकी पेंशपें न और राशन भी छीन लिया जाएगा.” तेजस्वी यादव ने मार्च में आए लोगों से कहा, “हम बीजेपी की और नीतीश कुमार के ‘गोदी आयोग’ को अनुमति नहीं देंगे. दादागिरी नहीं चलेगी. बिहार लोकतंत्र की जननी है और वे यहां लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. बिहार के लोग ऐसा नहीं होने देंगे. यहां ‘क्रांति’ होगी.”