Bihar Chunav 2025, मिथिलेश: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियां ज्यों ज्यों करीब आती जा रही है, प्रदेश का राजनीतिक तापमान गर्म होने लगा है. पार्टियों की गोलबंदी और वोटरों को लुभाने की कोई कोशिश राजनीतिक दल नहीं छोड़ रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए से अलग थलग हुए पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी ने महागठबंधन की ओर आने का संकेत दिया है.
इसी कड़ी में बिहार की राजनीति में दस्तक दे चुकी एक और दल असुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को पत्र लिख कर अपनी पार्टी को महागठबंधन का हिस्सा बनाने की इच्छा जतायी है
फिलहाल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक मात्र विधायक अख्तारूल ईमान हैं जो प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सीमांचल की 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा किया था. इनमें से उसे पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी. यह वही सीटें थीं जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. बाद के दिनों में पार्टी के चार विधायक राजद में शामिल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें