ये लोग बनायेंगे साझा घोषणापत्र
उपसमिति के सदस्यों में राजद से सांसद प्रो मनोज झा और सुधाकर सिंह, प्रो अनवर पाशा व प्रो सुबोध मेहता, कांग्रेस से अमिताभ दूबे, करुणा सागर व शिवजतन ठाकुर, भाकपा माले से मीना तिवारी व प्रो अभ्युदय, माकपा से सर्वोदय शर्मा, वीआईपी से प्रो दिनेश सहनी व नुरूल होदा, भाकपा से प्रो एम जब्बार आलम व राम बाबू कुमार हैं.
तेजस्वी के घर पर होगी एक अहम बैठक
महागठबंधन की एक बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर भी आयोजित होगी. 30 जून को महागठबंधन की पांचवी बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता कॉर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन तेजस्वी यादव करेंगे. इस महागठबंधन की बैठक में गठबंधन के सभी दल के प्रमुख नेता शामिल होंगे. बैठक का मुख्य एजेंडा सीट शेयरिंग का फार्मूला और बिहार में हो रहा मतदाता पुनरीक्षण है.
कांग्रेस ने नियुक्त किये 58 पर्यवेक्षक
महागठबंधन के साथी चुनाव को लेकर रणनीति बनायेंगे. यह बैठके तेजस्वी यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होगी. इसके साथ ही महागठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस भी चुनाव को लेकर काफी एक्शन मोड में दिख रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राज्य में पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) की नियुक्ति कर दी है. पार्टी ने कुल 58 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. इसमें राजस्थान के कई नेताओं को बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट