Bihar Politics: ‘मैं मोदी जी का हनुमान हूं…’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले- बिहार को अब कोई बदनाम नहीं कर पाएगा

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खुद को प्रधानमंत्री मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी के संकल्पों का "हनुमान" बताते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का ऐलान किया है. गया में पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार को कोई बदनाम नहीं कर पाएगा और भ्रष्टाचार मुक्त शासन ही उनका मुख्य लक्ष्य है.

By Abhinandan Pandey | July 31, 2025 2:04 PM
an image

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों का “हनुमान” बताते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान किया है. गुरुवार को गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को अब कोई बदनाम नहीं कर पाएगा और ‘रामराज्य’ की तर्ज पर ‘भ्रष्टाचार मुक्त बिहार’ बनाना ही उनका लक्ष्य है.

“जहां भगवान हों, वहां भय और भ्रष्टाचार का स्थान नहीं”

विजय सिन्हा ने कहा, “मैं अटल जी और मोदी जी के संकल्पों का हनुमान हूं. भगवान जहां होते हैं, वहां भय नहीं होता, भ्रष्टाचार नहीं होता. बिहार अब उसी दिशा में बढ़ रहा है.” उन्होंने विष्णुपद मंदिर में दर्शन के बाद प्रदेश के राजनीतिक माहौल और सरकारी जिम्मेदारियों को जोड़ते हुए यह बयान दिया.

NDA के कार्यकर्ताओं से संवाद, किसानों से मुलाकात

डिप्टी सीएम के गया दौरे में दिनभर का कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहा. सुबह मंदिर में पूजा के बाद वे एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक में शामिल हुए. इसके बाद वे शहर के टाउन स्कूल सभागार में आयोजित “किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह” में पहुंचे.

कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि “कृषि सुधार के बिना आत्मनिर्भर बिहार की कल्पना अधूरी है. राज्य सरकार किसानों को हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.”

CAG रिपोर्ट और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा

हाल ही में आई CAG रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है, लेकिन विजय सिन्हा ने विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, “हम पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं. यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया तकनीकी है, न कि भ्रष्टाचार का प्रमाण. जिन लोगों ने खुद भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए, आज वही लोग नैतिकता की बातें कर रहे हैं.” उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “अगर घोटाला हुआ है, तो उस वक्त आप खुद डिप्टी सीएम थे. फिर किसके कार्यकाल में हुआ, जनता जानती है.”

Also Read: बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर संग्राम, VIP से लेकर वाम दलों तक ने ठोकी अपनी-अपनी दावेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version