Bihar Politics: जीतनराम मांझी ने खोल दिया राज, बिहार में चुनाव आयोग में क्यों गुस्से में है विपक्ष

Bihar Politics: मांझी ने कहा कि तेजस्वी के पिता के शासनकाल में जंगलराज था, जिसे बिहार की जनता भली भांति जानती है. आज भी आरजेडी के लोग 70 प्रतिशत ज़मीन पर कब्जा जमाए हुए हैं और राज्य में हो रहे अधिकतर अपराध बलात्कार और हत्या के पीछे इन्हीं के लोग हैं.

By Ashish Jha | June 29, 2025 7:37 AM
an image

Bihar Politics: पटना. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष के आरोपों पर करारा जवाब दिया है. बिहार में वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य पर मचे घमासान पर मांझी ने कहा कि, हम जानते हैं कि किन-किन क्षेत्रों में बोगस वोटर बने हैं, कहीं 25 हज़ार तो कहीं 30 हज़ार तक. जब ऐसे फर्जी नाम हटेंगे तो डर तो उन्हीं को होगा जो गलत हैं. अगर विपक्ष के पास सच है, तो डर क्यों.

पिता की राह चलें तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए मांझी ने कहा कि तेजस्वी कहते हैं कि वे कलम बांट रहे हैं, जबकि वे असल में तलवार बांट रहे हैं. उनके पिता लाठी में तेल डालने का काम करते थे, तेजस्वी को उनके नक्शे-कदम पर चलना चाहिए. तेजस्वी यादव की 20 महीने की सत्ता मांग को मांझी ने खारिज करते हुए कहा कि यह मांग गलत है, उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है.

औवेसी के आरोप में माझी ने साधी चुप्पी

मांझी ने कहा कि तेजस्वी के पिता के शासनकाल में जंगलराज था, जिसे बिहार की जनता भली भांति जानती है. आज भी आरजेडी के लोग 70 प्रतिशत ज़मीन पर कब्जा जमाए हुए हैं और राज्य में हो रहे अधिकतर अपराध बलात्कार और हत्या के पीछे इन्हीं के लोग हैं. अगर इन्हें 10 महीने भी सत्ता मिल गई तो बिहार की स्थिति और भी खराब हो जाएगी. बिहार में एनआरसी लागू करने की ओवैसी की मांग पर मांझी ने कहा, उनके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते.

ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

चिराग पासवान के सम्मेलन आयोजन और ‘स्वाभिमान के साथ समझौते’ की बात पर मांझी ने कहा, वह एनडीए को मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. सीट शेयरिंग का फैसला एनडीए नेतृत्व करेगा. पश्चिम बंगाल में महिला के साथ बलात्कार की घटना पर मांझी ने कहा, वहां कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है. ममता बनर्जी को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version