Bihar Politics: विधानसभा चुनाव के लिए बूथों को मजबूत करने में जुटे राजनीतिक दल, जदयू करेगा डोर टू डोर कैंपेन

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने आठ जुलाई को प्रत्येक पंचायत में साइकिल रैली निकालेगा. इस दौरान पूरे राज्य में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन करेगा.

By Krishna Kumar | July 5, 2025 9:30 PM
an image

कृष्ण कुमार/Bihar Politics: पटना बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. राज्य की बड़े तीन राजनीतिक दलों में शामिल भाजपा के करीब 52 हजार, राजद के करीब 47 हजार और जदयू के करीब 34669 बीएलए बनाये गये हैं. जदयू ने हाल ही में करीब 33 हजार बीएलए बनाये हैं. इसके साथ ही सभी राजनीतिक बीएलए की संख्या बढ़ाने की कवायद में भी जुटे हुये हैं.

दूसरी तरफ राज्य में वर्तमान समय में 77895 बूथ हैं. एक बूथ का गठन अधिकतम 1500 मतदाताओं की संख्या के आधार पर किया गया है. वहीं भारत निर्वाचन आयोग अब 1200 मतदाताओं की आबादी पर एक बूथ बनाने की तैयारी कर रहा है. यदि ऐसा हुआ तो बूथों की संख्या बढ़कर 92 हजार से अधिक हो सकती है. यदि वर्तमान के बूथों की संख्या की बात करें तो 77895 बूथों पर सभी बड़े राजनीतिक दल अपनी-अपनी बूथ कमेटी बना चुके हैं, या फिर उनकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. यदि जदयू की बात करें तो जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा कहते हैं कि वर्तमान सभी बूथों पर बूथ कमेटी बना ली गयी है. इसमें सामाजिक सरोकार का ध्यान रखते हुये. महिला, अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग यानी सभी को जगह दी गयी है.

आठ जुलाई को पंचायतों में साइकिल रैली निकालेगा जदयू, डोर टू डोर करेगा कैंपेन

राज्यव्यापी ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ के बारे में आमलोगों को जागरूक करने के लिए जदयू आठ जुलाई को प्रत्येक पंचायत में साइकिल रैली निकालेगा. इसके साथ ही, गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से पात्र मतदाताओं को चिन्हित किया जायेगा. उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी और फाॅर्म भरवाने से लेकर नाम जुड़वाने तक हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जाएगी.

अभियान में सभी मतदाताओं को किया जायेगा शामिल

इस संबंध में पार्टी के एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि जो मतदाता नौकरी या शिक्षा के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें चिन्हित कर अभियान की जानकारी देना और प्रक्रिया में शामिल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. हमारा आधार वोट अधिकतर ग्रामीण इलाकों में है, इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी सजगता, सक्रियता और गंभीरता के साथ इस मुहिम से जुड़ना होगा. एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2010 से भी बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा.

सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करना सर्वोच्च प्राथमिकता

वहीं पार्टी के एक कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा और इस अभियान को उसके लक्ष्य तक पहुंचाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ अभियान की सफलता में बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है.

क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष

इस संबंध में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा कहते हैं कि वर्तमान के सभी बूथों के लिए पार्टी के स्तर पर कमेटी बन चुकी है. इस कमेटी में सामाजिक सरोकारों से वास्ता रखने वाले, हमारे नीति सिद्धांतों और हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था रखने सभी लोगों को बूथ कमेटी से जोड़ा गया है. इसमें महिला, युवा, किसान, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि और पूर्व प्रतिनिधि सहित हमारी पार्टी में आस्था में रखने वाले शामिल हैं. इसमें सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है.

Also Read: Bihar Politics: मगध की गद्दी बचाने उतरेगा राजद, मांझी के लिए अग्नि परीक्षा, भाजपा-जदयू के गेम पर टिकी नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version