संजय जायसवाल को प्रशांत किशोर का खुला चैलेंज, अपराधियों को जन सुराज में नहीं जेल में डालिये

Bihar Politics: बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "अगर संजय जायसवाल को जो लोग जन सुराज में जुड़े हैं, वो अपराधी दिखते हैं, तो बिहार में आपकी सरकार है. दिल्ली में बीजेपी, एनडीए की सरकार है. इन सारे अपराधियों को खुला क्यों छोड़ रखा है. ये तो अपने ही मुंह पर कीचड़ लगा रहे हैं."

By Ashish Jha | July 1, 2025 11:14 AM
an image

Bihar Politics: पटना. जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है जिस में जायसवाल ने कहा था कि जन सुराज में 80 प्रतिशत लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं. उनके इस बयान पर अब जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अगर जायसवाल ये कह रहे हैं कि बिहार के सारे अपराधी जन सुराज में हैं, तो आप क्या कर रहे हैं. पकड़िए… उनको जेल में डालिए. क्या पैसा लेकर छोड़े हैं कि वे जन सुराज में रहेंगे.

संजय जायसवाल ने क्या कहा था

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने बयान दिया था कि जन सुराज के 80% लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं. प्रशांत किशोर की पार्टी में कौन क्या है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. जिस व्यक्ति ने दलित समाज के एक सदस्य की निर्मम हत्या की थी वह आज बेतिया विधानसभा क्षेत्र से उनका (पीके का) उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहा है. पूरे शहर में उसके बैनर-पोस्टर लगे हैं. प्रशांत किशोर के साथ घूमने वाले अधिकतर लोग या तो अपराधी हैं या अपराधियों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा सांसद के इस बयान के बाद जनसुराज की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है.

गयाजी में प्रशांत किशोर ने किया वादा

गयाजी में प्रशांत किशोर ने जनता से बड़ा वादा किया. कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. यह भी कहा कि इस साल छठ के बाद गुरुआ के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version