भाजपा के पक्ष में आयेंगे कई राज्यों के नेता-कार्यकर्ता
भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए दिल्ली,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,राजस्थान और महाराष्ट्र से नेता और कार्यकर्ता आएंगे.बूथ शसक्तिकरण अभियान को मोनिटरिंग करने के लिए कुछ लोग बिहार में कार्य भी शुरु कर दिए हैं. इसमें भाजपा के राज्य महासचिव,पूर्व सांसद और कार्यककर्ता शामिल है.पार्टी ने बहार से आए लगभग 150 ‘विस्तारक’ कार्यकर्ताओं को मुजफ्फरपुर और राजगीर में प्रशिक्षण दिया है. भाजपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने बताया कि अभी फिलहाल पार्टी के दूसरे राज्यों के पदाधिकारी आ रहे हैं.जब चुनाव की घोषणा होगी और चुनाव प्रचार शुरु होगा तो दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार आयेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आदि नेता आएंगे.
माकपा के राष्ट्रीय नेताओं का होगा दौरा
बिहार के चुनाव में माकपा राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी, पूर्व महासचिव प्रकाश करात, केरला के सीम पी विजयन,केंद्रीय कमेटी बृंदा करात, पोलित व्यूरो सदस्य मो सलीम, पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक धावले बिहार आयेंगे. इनके अलावा पोलित ब्यूरो सदस्य एवं बिहार प्रभारी ए विजयराघवन, केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभाषिनी अली, जम्मू कश्मीर की विधायक युसूफ तारिगामी, किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन,किसान नेता बादल सरोज, बिक्रम सिंह खेतिहर मजदूर नेता, एआर सिंधु सीटू नेत्री सहित अन्य रहेंगे.
वामदलों के संगठन भी उतरेंगे मैदान में
बिहार में वाम दलों के जन संघठन किसान सभा, खेतिहर मजदूर यूनियन, ट्रेड यूनियन सीटू, डीवाईएफआई, एसएफआई, एडवा,कर्मचारी महासंघ, बैंक, एल आई सी यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, मेडिकल रिप्रेजेंटीवे यूनियन, मिड डे मिल, आशा, आंगनबाड़ी, वकील, शिक्षक यूनियन सहित अन्य संगठन डोर-टू- डोर एनडीए के खिलाफ अभियान चलायेंगे. वहीं,महागठबंधन के संबंध में लोगों जागरूक करेंगे , और हर एक वोटर तक पहुंचेंगे.
अरविंद केजरीवाल, बहन मायावती, ओवैसी भी आयेंगे
बिहार के इस चुनाव में यूपी की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा, दिल्ली के पूर्वसीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी और हैदराबाद के सांसद ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम भी हिस्सा ले रही है. इस नाते अपने दल के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए यह सभी नेता बिहार आयेंगे. उनके साथ कार्यकर्ताओं की एक लंबी फौज बिहारके अंगने में उतरेगी.
Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार