बिहार चुनाव की तैयारी में सभी दलें जुट चुकी है. विधानसभा क्षेत्रों का दौरा नेताओं ने शुरू कर दिया है . इसबार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पर भी सबकी नजरें रहेंगी. जनसुराज पार्टी ने भी पसीना बहाना शुरू कर दिया है. बांका के धौरैया विधानसभा में जनसुराज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया है.
जनसुराज के कार्यक्रम में पांच बदलाव की बात
धोरैया प्रखंड अंतर्गत खड़ौंधा जोठा पंचायत के तेवाचक गांव में पिछले दिन जनसुराज के बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण उपेंद्र सिंह ने की. कार्यक्रम में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व विधान सभा प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि जन सुराज आयेगा, पांच परिवर्तन होंगे.
ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: भागलपुर में प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 17 मई से 6 जून तक होगी EVM की जांच
ये बदलाव करेगा जनसुराज, बोले नेता…
पांच बदलाव में युवाओं का पलायन बंद होने, बुजुर्गों को 2000 रूपये प्रति माह पेंशन, महिलाओं को सस्ता ऋण, बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा व किसानों को खेती से बेहतर कमाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.
दोनों गठबंधन को घेरा
विधान सभा प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि लगातार कई दशकों से आप लोगों ने एनडीए और महागठबंधन सरकार बनाया. लेकिन व्यवस्था में परिवर्तन होने के बजाय बिहार और पीछे चला गया. इसलिए बिहार को आगे ले जाने के लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने इस बार बिहार में बदलाव का बीड़ा उठाया है. मौके पर 25 लोगों को पार्टी का सदस्य भी बनाया गया.