अपराधियों से की जा रही है पूछताछ
हाल ही में जेल से रिहा हुए शातिर अपराधियों जैसे सुपारी किलर, लुटेरे, डकैत और गंभीर मामलों में संलिप्त लोगों की एक सूची बनाने का आदेश भी जारी किया गया है. थाना स्तर पर इन अपराधियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने को कहा गया है.
बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए अब से ही कड़ा रवैया अपना लिया है. हत्या, लूटपाट, डकैती और चुनावी हिंसा जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या बोले गोपालगंज के एसपी
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) अवधेश दीक्षित ने बताया कि 2021 से 2025 तक के अपराध मामलों की छानबीन की जा रही है. जिन मामलों में पेशेवर अपराधी शामिल थे, उनकी सूची तैयार की गई है. जेल में बंद और बाहर मौजूद दोनों तरह के अपराधियों के सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अशांति से बचा जा सके.
पुलिस द्वारा लंबित गिरफ्तारी वारंट, कुर्की-जब्ती और अन्य कानूनी कार्रवाइयों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इलेक्शन और आर्म्स एक्ट से संबंधित मामलों की जांच को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है.
इंटरनेट मीडिया पर अफवाह और भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया यूनिट और साइबर सेल को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिला स्तर पर बनी विशेष टीमें सोशल मीडिया पर 24×7 नजर बनाए हुए हैं, ताकि कोई भी शांति भंग करने वाली गतिविधि समय रहते रोकी जा सके.
इसे भी पढ़ें: BJP: तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी आईटी सेल चीफ बोले- फर्जी खबर की खुली पोल