Goriakothi Assembly constituency: गोरियाकोठी विधानसभा सीट बिहार के सीवान जिले की एक अहम विधानसभा सीट है, जो 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. यह सीट महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और ग्रामीण तथा कृषि प्रधान इलाका है. पहले बसंतपुर और लकड़ी-नबीगंज प्रखंडों के हिस्सों को मिलाकर यह सीट बनाई गई थी। यहां की राजनीति जातीय समीकरणों और उम्मीदवारों की व्यक्तिगत छवि पर टिकी होती है. इस क्षेत्र में यादव, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जबकि अनुसूचित जाति की हिस्सेदारी लगभग 11% और अनुसूचित जनजाति की 1% के आसपास है.
संबंधित खबर
और खबरें