Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे जीतन राम मांझी, बताया कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री 

Bihar Elections 2025: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब उनकी उम्र ऐसे किसी भी पद को संभालने की अनुमति नहीं देती है, जिसमें बहुत ज्यादा काम करना पड़ता हो.

By Prashant Tiwari | July 4, 2025 7:09 PM
an image

Bihar Elections 2025: इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. साथ ही सीएम फेस को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. शुक्रवार को ऐलान किया कि वह इस साल होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी बता दिया कि चुनाव के बाद बिहार में मुख्यमंत्री के तौर पर किस नेता की ताजपोशी होगी.  

बताया चुनाव के बाद कौन बनेगा सीएम?

शुक्रवार को मीडिया के सवालों का सामना कर रहे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए में पांच दल हैं, जिसमें हम भी हैं. हम लोगों ने भी कहा है कि बिहार में जो चुनाव होने वाला है उसके अगुआ नीतीश कुमार होंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे. अब रही बात मुख्यमंत्री कौन होगा, तो परंपरा तो यही रही है कि जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाता है, उसी को मुख्यमंत्री बनाया जाता है. तो जाहिर तौर पर नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खुद क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव? 

खुद के सीएम बनने वाले सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा, “हमने कहा था कि 75 साल के बाद चुनाव की राजनीति नहीं करनी चाहिए. लेकिन किसी कारणवश, साल 2000 में भी हमने चुनाव लड़ लिया और 2024 में भी चुनाव लड़ गए. पर अब हम चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं हैं. जो जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है, उसी को निभाने के लिए 81 की उम्र में भी एक दिन नहीं बैठे हैं. रही बात मुख्यमंत्री पद की, तो मैं मुख्यमंत्री के लायक नहीं हूं. ऐसा इसलिए, क्योंकि उम्र भी नहीं है और समय भी उतना नहीं दे सकेंगे. यही कारण है कि सीएम की इच्छा अब हमारे दिमाग में नहीं है.”

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज  520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version