Lalu Yadav: ‘मुझे दिग्विजय यादव कहकर बुलाते हैं लालू’, राजद सुप्रीमो से मिलने के बाद बोले एमपी के पूर्व सीएम
Lalu Yadav:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज अचानक राबड़ी देवी आवास जाकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि लालू उनके बड़े भाई जैसे हैं.
By Paritosh Shahi | June 28, 2025 7:28 PM
Lalu Yadav: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज अचानक राबड़ी देवी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने राजद चीफ लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. लगभग आधे घंटे चली इस बैठक में क्या बातचीत हुई, इसका खुलासा तो नहीं हुआ, लेकिन दिग्विजय सिंह ने बाहर निकलकर मीडिया से कहा कि लालू यादव उनके लिए वरिष्ठ नेता और बड़े भाई जैसे हैं. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि लालू यादव उन्हें दिग्विजय यादव कहते हैं और आज उनसे मिलने वही दिग्विजय यादव आए हैं.
दिग्विजय के साथ मौजूद थे बिहार के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
लालू यादव की तबीयत के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. इस दौरान बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. अखिलेश सिंह लालू यादव के करीबी मानें जाते हैं. हाल ही में अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर उन्हें महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा बताया था. इसके बाद कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने भी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बताते हुए कहा था कि अगली सरकार में मुख्यमंत्री राजद का ही होगा.
महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अगली बैठक में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. गठबंधन में शामिल सभी दलों से उनके द्वारा जीती जा सकने वाली सीटों की सूची मांगी गई है. इस बार कांग्रेस सीटों की संख्या के बजाय जीत की संभावना वाली सीटों को प्राथमिकता देने की रणनीति पर काम कर रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटों पर जीत मिली थी. इस बार पार्टी कम सीटों पर लेकिन मजबूत क्षेत्रों में चुनाव लड़ना चाहती है.