विजय सिंह ने पूछा सवाल ?
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी और कांग्रेस पर से सवाल पूछते हुए कहा कि जब भारत का चुनाव आयोग पारदर्शिता और पवित्रता से वोटरों की पहचान करके मतदान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराना चाहता है तो ऐसे में इन लोगों को बेचैनी क्यों है ? ये लोकतंत्र के दुश्मन हैं और परिवारवाद को मजबूत करने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा ?
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य के किन-किन क्षेत्रों में फेक वोटर बने हुए है. इनकी संख्या कहीं 25 हज़ार है तो कहीं 30 हज़ार तक है. जब ऐसे फर्जी वोटरों के नाम हटेंगे तो डर तो उन्हीं को होगा जो गलत हैं.
Also Read: निर्वाचन आयोग पर ओवैसी ने साधा निशाना, बोलें- आयोग बिहार में गुप्त तरीके से एनआरसी लागू कर रहा
तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?
बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि चुनावी हार की बौखलाहट में ये लोग अब बिहार और बिहारियों से मतदान का अधिकार छीनने का षड्यंत्र कर रहे हैं. विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर ये आपका वोट काटेंगे ताकि मतदाता पहचान पत्र ना बन सके. फिर ये आपको राशन, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं से वंचित कर देंगे. महागठबंधन के साथियों के साथ कल प्रेस वार्ता में इस विषय पर विस्तार से अपनी बातें रखी.