Bihar: चुनाव आयोग के पुनिरीक्षण पर मचा सियासी घमासान, जीतन राम मांझी और विजय सिंह ने विपक्ष से पूछे गंभीर सवाल 

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के पुनिरीक्षण पर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष सरकार पर वोटिंग में गड़बड़ कराने का आरोप लगा रहा है तो वही सरकार विपक्ष से ये सवाल पूछ रही है कि आखिर विपक्ष वेरीफिकेशन से घबरा क्यों रहा है ? 

By Nishant Kumar | June 28, 2025 3:18 PM
an image

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के मतदाता सूची के वेरीफिकेशन पर सियासी घमासान मचा हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वामदलों ने सरकार पर चुनावी साजिश का आरोप लगाया है. वहीं हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने विपक्ष से पूछा है कि आखिर विपक्षी दलों को वेरीफिकेशन से घबराहट क्यों है ? 

विजय सिंह ने पूछा सवाल ? 

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी और कांग्रेस पर से सवाल पूछते हुए कहा कि जब भारत का चुनाव आयोग पारदर्शिता और पवित्रता से वोटरों की पहचान करके मतदान शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराना चाहता है तो ऐसे में इन लोगों को बेचैनी क्यों है ? ये लोकतंत्र के दुश्मन हैं और परिवारवाद को मजबूत करने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं. 

जीतन राम मांझी ने क्या कहा ? 

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य के किन-किन क्षेत्रों में फेक वोटर बने हुए है. इनकी संख्या कहीं 25 हज़ार है तो कहीं 30 हज़ार तक है. जब ऐसे फर्जी वोटरों के नाम हटेंगे तो डर तो उन्हीं को होगा जो गलत हैं. 

Also Read: निर्वाचन आयोग पर ओवैसी ने साधा निशाना, बोलें- आयोग बिहार में गुप्त तरीके से एनआरसी लागू कर रहा

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि चुनावी हार की बौखलाहट में ये लोग अब बिहार और बिहारियों से मतदान का अधिकार छीनने का षड्यंत्र कर रहे हैं. विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर ये आपका वोट काटेंगे ताकि मतदाता पहचान पत्र ना बन सके. फिर ये आपको राशन, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं से वंचित कर देंगे. महागठबंधन के साथियों के साथ कल प्रेस वार्ता में इस विषय पर विस्तार से अपनी बातें रखी. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version