एनडीए और राजद पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक जनता ने नेताओं को देखकर वोट किया है, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ ठगने वाली सरकारें मिलीं. प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे मोदी, बिहार सरकार और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इन नेताओं ने सिर्फ सत्ता हासिल की, जनता को कुछ नहीं दिया. उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार को ध्यान में रखकर वोट दें, ताकि अगली पीढ़ी को बिहार छोड़कर बाहर मजदूरी के लिए न जाना पड़े.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार की बदहाली की आखिरी छठ
सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल की छठ बिहार की बदहाली की आखिरी छठ होगी. दिसंबर 2025 से बिहार के 50 लाख युवाओं को उनके गृहजिले में ही 10-12 हजार रुपये मासिक रोजगार मिलेगा. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरुषों और महिलाओं को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर भी उन्होंने ठोस योजना की बात कही. प्रशांत किशोर ने वादा किया कि जब तक सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधरेगी नहीं, तब तक सरकार 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगी. फीस सरकार देगी ताकि गरीब बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ने का अवसर मिले.
सभा के अंत में उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सत्ता बदलने की नहीं, व्यवस्था और सोच को बदलने की है. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जाति, धर्म या चेहरे नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट दें और बिहार में सच्चे मायनों में जनता का राज स्थापित करें.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट