प्रशांत किशोर ने क्या कहा ?
अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से लगातार बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं, लेकिन आज भी गांवों में बच्चों के शरीर पर ढंग का कपड़ा और पैरों में चप्पल तक नहीं दिखती. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य की चिंता खुद करें, क्योंकि कोई नेता आपके बच्चों का भला नहीं करेगा.
लालू यादव पर कसा तंज
प्रशांत किशोर ने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू जी अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, भले ही वह 9वीं कक्षा भी पास न कर पाया हो. वहीं दूसरी ओर, बिहार के आम लोगों के बच्चे मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. जैसी डिग्रियां हासिल करने के बावजूद बेरोजगार हैं.
Also Read: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी, बोलें- गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ…
अशोक चौधरी पर साधा निशान
प्रशांत किशोर ने जदयू नेता अशोक चौधरी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चौधरी बिना किसी परीक्षा के 57 साल की उम्र में प्रोफेसर बन गए हैं, जबकि आज के समय में एक क्लर्क की नौकरी के लिए भी कड़ी परीक्षा देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी सर्वदलीय नेता बन चुके हैं और अब उन्हें भी एहसास हो गया है कि नवंबर के बाद राजनीति में उनके लिए कोई जगह नहीं बचेगी. इसी कारण वे अब अपने लिए रोज़गार का प्रबंध करने में लगे हैं.