Prashant Kishor: “बच्चों की चिंता क्या होती है, ये कोई लालू जी से सीखे…”, PK का लालू यादव पर तंज 

Prashant Kishor in Bhojpur: प्रशांत किशोर ने भोजपुर की सभाओं में कहा कि बिहार के गांवों में अब भी बच्चे बिना चप्पल-कपड़ों के हैं, नेताओं से उम्मीद छोड़ जनता को खुद जागरूक होना होगा. उन्होंने लालू यादव और अशोक चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि आम जनता के पढ़े-लिखे बच्चे बेरोजगार हैं, जबकि नेता अपने हित साधने में लगे हैं.

By Nishant Kumar | June 27, 2025 7:37 PM
an image

Prashant Kishor in Bhojpur Udwantnagar: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार बिहार के विभिन्न जिलों और प्रखंडों में आम लोगों और स्थानीय पत्रकारों से संवाद कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने आज भोजपुर जिले के उदवंतनगर और संदेश प्रखंडों में बिहार बदलाव सभाओं को संबोधित किया. पहली सभा उदवंतनगर के उज्जैन टोला मैदान में और दूसरी संदेश प्रखंड के बचरी गांव में आयोजित की गई.

प्रशांत किशोर ने क्या कहा ? 

अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से लगातार बिहार के गांव-गांव घूम रहे हैं, लेकिन आज भी गांवों में बच्चों के शरीर पर ढंग का कपड़ा और पैरों में चप्पल तक नहीं दिखती. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों के भविष्य की चिंता खुद करें, क्योंकि कोई नेता आपके बच्चों का भला नहीं करेगा. 

लालू यादव पर कसा तंज 

प्रशांत किशोर ने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि लालू जी अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं, भले ही वह 9वीं कक्षा भी पास न कर पाया हो. वहीं दूसरी ओर, बिहार के आम लोगों के बच्चे मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. जैसी डिग्रियां हासिल करने के बावजूद बेरोजगार हैं.

Also Read: प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी, बोलें- गलत होता दिखेगा तो उसके खिलाफ…

अशोक चौधरी पर साधा निशान 

प्रशांत किशोर ने जदयू नेता अशोक चौधरी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चौधरी बिना किसी परीक्षा के 57 साल की उम्र में प्रोफेसर बन गए हैं, जबकि आज के समय में एक क्लर्क की नौकरी के लिए भी कड़ी परीक्षा देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी सर्वदलीय नेता बन चुके हैं और अब उन्हें भी एहसास हो गया है कि नवंबर के बाद राजनीति में उनके लिए कोई जगह नहीं बचेगी. इसी कारण वे अब अपने लिए रोज़गार का प्रबंध करने में लगे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version