Bihar: 6 जुलाई को पटना आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 

Bihar News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 जुलाई को पहली बार पटना आएंगे. भाजपा नेता दानिश इक़बाल ने बताया कि वे निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे और पार्टी नेतृत्व से मिलेंगे. भजनलाल ने राजनीति की शुरुआत ABVP से की थी और 2023 में सांगानेर से विधायक चुने गए.

By Nishant Kumar | July 1, 2025 7:42 PM
an image

Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्भजनलाल शर्मा 6 जुलाई को पटना आएंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला पटना दौरा होगा. यह जानकारी प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इक़बाल ने दी. उन्होंने बताया कि भजनलाल शर्मा एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं, साथ ही उनके इस दौरे पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से शिष्टाचार भेंट भी निर्धारित है. 

मीडिया प्रभारी ने क्या कहा ? 

दानिश इक़बाल ने कहा, “पटना की धरती पर उनका हार्दिक स्वागत है. राजस्थान के मुख्यमंत्री के आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है और पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलने को उत्सुक हैं. यह दौरा हम सभी के लिए गौरव का विषय है.”

कैसा रहा है भाजनलल का सफर ? 

भजनलाल शर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत स्कूल के दिनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र इकाई, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से की थी. इसके बाद वे संगठन में जिला सह-संयोजक और सह-जिला प्रमुख जैसे पदों पर रहे. बाद में उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा से भी जुड़े और 27 वर्ष की उम्र में अपने पैतृक गांव के सरपंच निर्वाचित हुए. 

Also Read: अशोक चौधरी का PK पर जोरदार वार, बोलें- प्रशांत किशोर ‘लीडर’ नहीं ‘डीलर’ हैं

साल 2003 में उन्होंने राजस्थान सामाजिक न्याय मंच (RSNM) के टिकट पर भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साल 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्होंने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर विधायक के रूप में अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की और राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version