रूपौली में भाकपा माले ने किया नगर पंचायत सम्मेलन, 11 सदस्यीय पंचायत कमेटी का हुआ गठन

पूर्णिया के रूपौली में विधानसभा चुनाव से पहले भाकपा माले ने एकदिवसीय नगर पंचायत सम्मेलन किया. 11 सदस्यीय पंचायत कमेटी का वामदल ने गठन किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 1:48 PM
feature

पूर्णिया के रूपौली में विधानसभा की तैयारी सभी दलों ने तेज कर दी है. रूपौली में शनिवार को भाकपा माले का एकदिवसीय नगर पंचायत सम्मेलन हुआ. जिसमें पर्यवेक्षक अवधेश शर्मा की मौजूदगी में 11 सदस्यीय नगर पंचायत कमिटी का गठन किया गया. नगर पंचायत कमेटी का सचिव भी इसमें चुना गया. भाकपा-माले के राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव विजय कुमार भी इस बैठक में शामिल रहे.

कमेटी बनी, नगर पंचायत कमेटी का सचिव चुना गया

नंदकिशोर सिंह यादव, वीणा देवी, रामप्रीत पासवान, चतुरी पासवान, श्रीजन कुमार, शांति देवी,रविना खातुन, रघुनंदन यादव, शंकर पासवान, मो.गनोरी, सुपोल मुर्मू को लेकर कमेटी गठित हुई. इसमें नगर पंचायत कमेटी का सचिव कामरेड चतुरी पासवान को चुना गया. सम्मेलन के मुख्य राज्य कमेटी सदस्य सह ऐपवा नेत्री सुलेखा देवी भी इस बैठक में शामिल हुईं.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: भागलपुर में प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 17 मई से 6 जून तक होगी EVM की जांच

जिला सचिव ने संविधान पर खतरे की कही बात

जिला सचिव विजय कुमार ने बैठक में कहा कि आज देश में संविधान और लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है. संविधान से मेहनतकश जनता का एक एक अधिकार खत्म किया जा रहा है. साम्प्रदायिक ताकतों के द्वारा उन्माद की राजनीति करके जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार की संविधान व लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी को विस्तार व मजबूत करना समय की मांग है.

महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा

भाकपा माले की राज्य कमेटी की सदस्य सुलेखा देवी ने देश और राज्य में छोटी बच्चियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. कर्जा के बोझ तले महिलाओं को दबाने की बात उन्होंने कही. सुलेखा देवी ने सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण के दावे को ढोंग करार दिया.

रुपौली नगर पंचायत सचिव ने कहा

भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सह नये रुपौली नगर पंचायत सचिव चतुरी पासवान ने कहा कि आज ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में बदलकर सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया. लेकिन कोई सुविधा इसे लेकर नहीं दी गयी. सम्मेलन में शामिल एरिया कमेटी सदस्य संगीता देवी आदि भी शामिल रही.

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version