चेतना झांब ने राजनीति में एंट्री की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने 1 अगस्त को जन सुराज के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की है. उन्होंने लिखा, “बदलाव की शुरुआत हो चुकी है, जनता के लिए, समाज के लिए, अपने राज्य के लिए. सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास – यही जन सुराज का उद्देश्य है. इसी विचार के साथ हम सभी आगे बढ़ेंगे और बिहार में विकास का नया मार्ग बनाएंगे.”
कैसा रहा है करियर
चेतना झांब का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल रहा है. उनका जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ और बचपन समस्तीपुर में बीता. पढ़ाई उन्होंने पटना सेंट्रल स्कूल से की और फिर समस्तीपुर विमेन्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. करियर की शुरुआत में उन्हें कॉल सेंटर में महज 3000 रुपये की नौकरी मिली. इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ली और दो वर्षों तक एक एयरलाइन कंपनी में काम किया.
एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें एक हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस में काम किया. यहीं से उनके करियर ने एक नया मोड़ लिया. उन्होंने मीडिया, फिल्म और बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली. चेतना झांब की तीन प्रमुख कंपनियां हैं- स्कंदा मीडिया, स्कंदा इंडस्ट्रीज और स्कीबा सिंगापुर. स्कंदा मीडिया के तहत वह फिल्म निर्माण करती हैं और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडे के साथ बेनुगाह नामक फिल्म में अभिनय किया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई देशों में फैला है बिजनेस
चेतना की एक फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी है, जिसके मेडिकल प्रोडक्ट्स अमेरिका, रूस, थाईलैंड समेत एक दर्जन से अधिक देशों में निर्यात होते हैं. दुबई में अपनी पहली कंपनी शुरू करने के बाद उन्होंने अमेरिका और सिंगापुर में भी अपने बिजेनस को बढ़ाया.
अब चेतना झांब ने राजनीति में कदम रखा है. उनका कहना है कि वे सत्ता की नहीं, बल्कि सेवा की राजनीति करना चाहती हैं. जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर वे बिहार के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाना चाहती हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पीके की पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा