मुंगेर के तारापुर में भाजपा ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, पीएम मोदी के लिए बोले बीजेपी प्रवक्ता…

मुंगेर जिले के तारापुर में भाजपा ने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जयराम विपल्व ने सेना के शौर्य का बखान किया और पीएम मोदी के संदेश के बारे में जानकारी दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2025 1:50 PM
feature

भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए मुंगेर के तारापुर में शुक्रवार की शाम को तिरंगा यात्रा निकाली गई. नगर पंचायत क्षेत्र के धौनी बजरंगबली स्थान से भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव एवं मनमोहन चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई .मुख्य बाजार का भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक स्थल तक तिरंगा यात्रा पहुंची. जहां पूर्व सैनिकों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

बोले प्रदेश प्रवक्ता

प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवादियों और उनके आकाओं के सीने पर दागी गई मिसाइल है. यह भारत की रणनीतिक परिपक्वता, निर्णायक नेतृत्व और तीनों सेनाओं के शौर्य का वैश्विक उद्घोष है. भारत ने दिखा दिया है कि वह बिना युद्ध की घोषणा किए दुश्मन की सीमा में घुसकर जवाब देने में सक्षम है. भारतीय वायुसेना ने मात्र 90 मिनट में पाकिस्तान पर इतने मिसाइल दागे कि वह घुटनों पर आ गया.

ALSO READ: बांका में भाजपा की तिरंगा यात्रा, भारतीय सेना के शौर्य को सड़क पर उतरकर सलाम करेगी बीजेपी

पीएम मोदी के संदेश के बारे में बताया…

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल, स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म और छद्म युद्ध को बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान से वार्ता अब केवल दो विषयों पर होगी. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद. वहीं बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी, सामाजिक संगठन और युवा हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए और भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयकारे लगाये.

सैकड़ों लोग हुए शामिल

तिरंगा यात्रा में शंभु शरण चौधरी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के मो. मुजाहिद, अफजल हौदा, पूर्व फौजी रौशन सिंह राठौर, मंगल सिंह मंगल, रामावतार राजहंस, अश्वनी राजहंस, विनीत सिंह, सिद्धांत सिंह, शुभम रॉक सहित सैकड़ों तारापुरवासी शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version