बिहार: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने बताया कि अब उनके आवास पर हर रोज शाम को जनता दरबार लगेगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप के इस ऐलान को काफी अहम माना जा रहा है.
जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर,
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 26, 2025
आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ..
सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी। #TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/3ATbWVs80x
कितने बजे से कितने बजे तक लगेगा जनता दरबार
तेज प्रताप यादव ने किए पोस्ट में लिखा कि जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ. अब सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक होगी. तेज प्रताप यादव अभी बिहार विधानसभा की हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
तेज प्रताप को कल सपा मुखिया ने किया वीडियो कॉल
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने जनता दरबार का ऐलान उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजावादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से वीडियो कॉल के बाद की. तेज प्रताप ने बुधवार को अखिलेश यादव के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा था कि आप से बात करके मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मैं अपनी लड़ाई में अकेला नहीं हूं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लालू यादव ने तेज प्रताप को किया है बेदखल
बता दें कि मई के आखिरी हफ्ते में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पिछले 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप ने जो पोस्ट शेयर किया था उसमें वह अनुष्का यादव के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार दोनों से 6 साल के लिए बेदखल कर दिया था.
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल