#Budget2019 : अमीरों पर सितम, गरीबों पर करम, मध्यवर्ग पर निर्मोही हुईं निर्मला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के विकास का बही-खाता यानी पहला पूर्ण बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. बजट में गरीबों, महिलाओं, न्यू स्टार्टअप और खेती-किसानी को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है. वहीं अमीरों पर टैक्स की दर बढ़ा कर सरकार ने उनकी जेबों से ज्यादा पैसे निकालने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 3:37 AM
an image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के विकास का बही-खाता यानी पहला पूर्ण बजट शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया. बजट में गरीबों, महिलाओं, न्यू स्टार्टअप और खेती-किसानी को विशेष प्रोत्साहन दिया गया है. वहीं अमीरों पर टैक्स की दर बढ़ा कर सरकार ने उनकी जेबों से ज्यादा पैसे निकालने का प्रावधान किया है, जबकि मध्यम वर्ग के लिए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.हालांकि सरकार ने मध्यम वर्ग के घर खरीदने के सपने को पूरा करने के लिए होम लोन पर मिलने वाली छूट को दो लाख से बढ़ा कर साढ़े तीन लाख कर दिया है. वहीं, छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने का प्रावधान इसमें शामिल है.

बजट में खास

  • 2 करोड़ तक की आय पर इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है
  • 2-3 करोड़ आय वालों को 3% अतिरिक्त कर देना होगा
  • 5 करोड़ से ज्यादा आय वालों को 7% अतिरिक्त सरचार्ज
  • 400 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों पर अब 25% कॉरपोरेट टैक्स लगेगा, अब 99.3% कंपनियां इस दायरे में आ जायेंगी
  • बैंक अकाउंट से सालाना एक करोड़ से ज्यादा निकालने पर 2% टीडीएस
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version