मुंबई : देश के सबसे बडे बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज से निजी नियोजन के आधार पर 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर बिक्री शुरु की है. इसके लिए एक शेयर की कीमत 287.58 रूपये रखी गई है.शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि यह उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में बाजार से 15,000 करोड रुपये पूंजी जुटाने की योजना का हिस्सा है. यह बिक्री पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए है जिन्हें एक रपये अंकित मूल्य वाले पात्र संस्थागत नियोजन वाले इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.बैंक ने कहा कि इस बिक्री के लिए शेयर का न्यूनतम मूल्य सेबी की कीमत गणना के आधार पर किया गया है. बैंक ने यह राशि पांच जून 2017 के आधार पर 287.58 रुपये प्रति शेयर तय की है
संबंधित खबर
और खबरें