क्या BHIM से पेटीएम व फ्री चार्ज को है खतरा ?
चाहे आप ने रेड लाइट का सिग्नल तोड़ा हो, सीमा से तेज गति से गाड़ी चला रहे हों, बिना हेलमेट से सफर कर रहे हैं, ट्रैफिक चिन्हों की अनदेखी की हो, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हों, या फिर कुछ और कारण जुर्माने का हो, आप पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं. हर परिस्थिति में लगे जुर्माने का भुगतान पेटीएम से संभव होगा.
मोदी, पेटीएम संस्थापक ‘टाइम’ के सर्वाधिक 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल
ऐसे भरें जुर्मान
आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चालान बनाये जाने के बाद आप पेटीएम पर लॉग इन करें. इसके बाद अपना शहर चुनें, फिर चालान/ गाड़ी नंबर टाइप करें और पेमेंट विकल्प का चुनाव करके भुगतान जुर्माना स्थल पर ही कर दें. हालांकि, ऑनलाइन भुगतान करने से पहले रजिस्ट्रेशन नंबर को दोबारा जांच लें जिसके बाद एक डिजिटल इनवॉयस आएगा. दूसरी ओर, ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा आपसे सीज किये गये डॉक्यूमेंट को पोस्टल सर्विस द्वारा भेज दिया जाएगा.
नकदरहित अर्थव्यवस्था की ओर एक और कदम
जानकार पेटीएम की नई सेवा को सरकार की नकदरहित अर्थव्यवस्था से जोड़कर देख रहे हैं. यही नहीं इस सेवा का लाभ लेकर आप चालान के भुगतान के लिए पुलिस विभाग जाने से छुटकारा पा सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.