बैंक खाता खोलने व 50 हजार से ज्यादा लेनदेन के लिए आधार जरूरी
सरकार के इस निर्णय के बाद सभी नये और पुराने खाताधारकों के लिए बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. लेकिन आप घबरायें नहीं यहां हम आपको बैंक अकाउंट से आधार को लिंक करने का तरीका आसान शब्दों में बता रहे हैं.
आप दो तरीकों से अपना आधार नंबर बैंक खाते के लिंक करा सकते हैं, पहला ऑफ लाइन तरीका और दूसरा ऑन लाइन तरीका…
ममता ने आधार को बाध्यतामूलक करने का किया विरोध
जानिए ऑफलाइन तरीका
ऑफलाइन तरीके से यदि आप बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होगा. बैंक ब्रांच जाकर आपको अपनी आधार डिटेल बैंक कर्मचारी को उपलब्ध करानी होगी. बैंक के कर्मचारी ही आपके आधार को अकाउंट से लिंक कर देंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने आयकर रिटर्न के लिए आधार को अनिवार्य बनाने पर लगायी आंशिक रोक, कहा-पैन से भी कर सकते हैं दाखिल
जानिए ऑनलाइन तरीका: आधार नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कराने का ऑनलाइन तरीका काफी आसान है आप घर बैठे भी यह कर सकते हैं. यह है तरीका..
1. ग्राहकों को पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करना होगा.
2. लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प चुनें. सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर ग्राहकों के लिए दिया जाता है. वहीं कुछ बैंक इस स्थान पर आधार कार्ड सीडिंग भी लिखते हैं.
3. आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल वहां अंकित कर दें.
4. submit button पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपका आधार नंबर submit हो जाएगा.
5. आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर बैंक का संदेश आ जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.