अरे वाह! दो अक्तूबर को खादी शृंखला उतारेगी रेमंड

कोलकाता : कपड़ा और परिधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड लिमिटेड आगामी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन खादी शृंखला उतारेगी. रेमंड खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के साथ भागीदारी में ‘खादी बाय रेमंड’ पेश कर रही है.... केवीआईसी के साथ भागीदारी करने वाली रेमंड अपने क्षेत्र की पहली कंपनी है. वह खादी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:05 PM
an image

कोलकाता : कपड़ा और परिधान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रेमंड लिमिटेड आगामी दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन खादी शृंखला उतारेगी. रेमंड खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के साथ भागीदारी में ‘खादी बाय रेमंड’ पेश कर रही है.

केवीआईसी के साथ भागीदारी करने वाली रेमंड अपने क्षेत्र की पहली कंपनी है. वह खादी का भारत के साथ वैश्विक बाजारों में भी प्रचार प्रसार करेगी. रेमंड के उपाध्यक्ष एवं बिक्री प्रमुख राम भटनागर ने कहा, हमने गांधी जयंती के दिन खादी शृंखला उतारने का फैसला किया है. हम इसे देशभर में अपने 300 विशिष्ट स्टोरों तथा 10 केवीआईसी स्टोरों के जरिये पेश करने जा रहे हैं.

निकट भविष्य में इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उतारा जायेगा. उन्होंने कहा कि रेमंड की खादी शृंखला मध्यम से प्रीमियम श्रेणी में उपलब्ध होगी. उन्होंने भविष्य में रेमंड खादी स्टोरों की शृंखला से इनकार नहीं किया.

भटनागर ने कहा कि शुरुआत में ऐसा नहीं होगा, लेकिन भविष्य में इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. आपूर्ति की सीमाओं की वजह से हम विस्तार में सतर्कता बरतेंगे. ये उत्पाद पूरी तरह हस्त निर्मित होंगे ऐसे में छोटे से समय में इनका उत्पादन नहीं बढ़ाया जा सकता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version