रिलायंस इंडस्ट्रीज खरीदेगा बालाजी टेलिफिल्म्स की 25 फीसदी हिस्सेदारी

मुंबईः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीवी कॉन्टेंट प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 413.28 करोड़ में खरीदने की सहमति दी है. इसके तहत बालाजी टेलिफिल्म्स 2.52 करोड़ प्रेफरैंशल शेयर 164 रुपये के भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को जारी करेगी. बालाजी ने इसी साल ओवर दी टॉप सर्विस एएलटी बालाजी लॉन्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 2:38 PM
an image

मुंबईः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीवी कॉन्टेंट प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 413.28 करोड़ में खरीदने की सहमति दी है. इसके तहत बालाजी टेलिफिल्म्स 2.52 करोड़ प्रेफरैंशल शेयर 164 रुपये के भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को जारी करेगी. बालाजी ने इसी साल ओवर दी टॉप सर्विस एएलटी बालाजी लॉन्च किया है. वह इस रकम का इस्तेमाल कॉन्टेंट डिवेलपमेंट के लिए करेगी. खासतौर पर फंड का यूज एएलटी के लिए किया जायेगा. रिलायंस के पास टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम है. ऐसे में बालाजी में निवेश से एएलटी बालाजी और बालाजी टेलिफिल्म्स के दूसरे कॉन्टेंट को वह जियो की वीडियो सेवा का हिस्सा बनायेगी.

इस खबर को भी पढ़ेंः रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक आज, पेश किया जा सकता है 500 रुपये वाला 4जी स्मार्टफोन

ओटीटी सेवा में कॉन्टेंट इंटरनेट पर डिलीवर किया जाता है. इसमें केबल ऑपरेटर, ब्रॉडकास्टर या टेलिकॉम कंपनी की कोई भूमिका नहीं होती. बालाजी टेलिफिल्म्स के चेयरमैन जितेंद्र कपूर ने एक स्टेटमेंट में बताया कि हम अपने ग्रोथ के सफर में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं.

बालाजी टेलिफिल्म्स ने कहा कि यह सौदा देश के ओटीटी उद्योग के लिए एक यादगार है. इस सौदे के साथ बालाजी टेलिफिल्म्स के पास अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खर्च करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का फंड आ जायेगा. पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 150 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें से 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ है.

बालाजी टेलिफिल्म्स ने पिछले साल 1.07 करोड़ इक्विटी शेयर 140 रुपये के भाव पर इंडिया फोकस्ड प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फंड अत्यंत कैपिटल, अमेरिका बेस्ड रिसर्च यूनिवर्सिटी वेंडरबिल्ट और कुछ दूसरे निवेशकों को जारी किये थे. बालाजी और रिलायंस के बीच हुए हालिया सौदे में एक्सिस कैपिटल अकेला निवेश करने वाला बैंकर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version