मुंबईः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीवी कॉन्टेंट प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी 413.28 करोड़ में खरीदने की सहमति दी है. इसके तहत बालाजी टेलिफिल्म्स 2.52 करोड़ प्रेफरैंशल शेयर 164 रुपये के भाव पर रिलायंस इंडस्ट्रीज को जारी करेगी. बालाजी ने इसी साल ओवर दी टॉप सर्विस एएलटी बालाजी लॉन्च किया है. वह इस रकम का इस्तेमाल कॉन्टेंट डिवेलपमेंट के लिए करेगी. खासतौर पर फंड का यूज एएलटी के लिए किया जायेगा. रिलायंस के पास टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम है. ऐसे में बालाजी में निवेश से एएलटी बालाजी और बालाजी टेलिफिल्म्स के दूसरे कॉन्टेंट को वह जियो की वीडियो सेवा का हिस्सा बनायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें