नयी दिल्ली: यदि कोई लग्जरी और एसयूवी कारों को खरीदने का मन बना रहे हों, तो सावधान हो जायें. इसका कारण यह है कि भारत के कार बाजारों में लग्जरी और एसयूवी कारों की कीमतों में इजाफा होने वाला है. इन कारों की कीमतों में इजाफा होने की एकमात्र वजह वस्तु एवं सेवाकर यानी जीएसटी में लग्जरी और एसयूवी कारों पर अतिरिक्त सेस लगाया जाना है. जीएसटी परिषदकी होने वालीबैठकमें लग्जरी गाड़ियों और SUV पर लगने वाले सेस को 15फीसदी से बढ़ाकर 25फीसदी करने का फैसला कर सकता है. इस फैसले के लिए परिषद को जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद एसयूवी या लग्जरी कारें महंगी हो जायेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें