भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में भारी इजाफा, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

नयी दिल्ली: देश का विदेशी मुद्रा भंडार में 16.38 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इस बढ़ोतरी से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड ऊंचाई 393.612 अरब डॉलर के स्तर को छू गया है. आरबीआइ के मुताबिक, ऐसा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 12:55 PM
an image

नयी दिल्ली: देश का विदेशी मुद्रा भंडार में 16.38 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इस बढ़ोतरी से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड ऊंचाई 393.612 अरब डॉलर के स्तर को छू गया है. आरबीआइ के मुताबिक, ऐसा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में वृद्धि के कारण हुआ है. बीते सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 581.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़ कर 393.448 बिलियन के स्तर पर पहुंच गया था. विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए की बड़ी भूमिका होती है.

अगर, अमेरिकी डॉलर की बात करें तो एफसीए में गैर अमेरिकी मुद्राओं जैसे कि यूरो, पौंड और येन की मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास के प्रभाव को शामिल किया जाता है. हालांकि, गोल्ड रिजर्व 19.943 बिलियन डॉलर के स्तर पर बरकरार रहा है. वहीं, आइएमएफ का विशेष निकासी अधिकार (स्पेशल ड्राइंग राइट) 5.8 मिलियन डॉलर गिर कर 1.498 बिलियन डॉलर के स्तर पर आ गया. शीर्ष बैंक ने कहा कि आइएमएफ के साथ देश की रिजर्व की स्थिति भीछह मिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट के साथ 2.271 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयी है. इस दौरान सोने का रिजर्व 19.943 अरब डॉलर पर बिना किसी बदलाव के बना रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version