Gold की हर खरीददारी पर दिखाना होगा Pan Card…!

आने वाले दिनों में सोना खरीदने पर पैन कार्ड दिखाना जरूरी होसकता है. मौजूदा व्यवस्था के तहत 2 लाख रुपये से अधिक का सोना खरीदनेपर पैन कार्ड दिखाना जरूरी है. लेकिन वित्तीय नियामकों की एक कमिटी ने यह प्रस्ताव रखा है कि सोने की हर खरीद पर पैन कार्ड दिखाया जाना अनिवार्य कर दिया जाये.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 9:50 PM
an image

आने वाले दिनों में सोना खरीदने पर पैन कार्ड दिखाना जरूरी होसकता है. मौजूदा व्यवस्था के तहत 2 लाख रुपये से अधिक का सोना खरीदनेपर पैन कार्ड दिखाना जरूरी है. लेकिन वित्तीय नियामकों की एक कमिटी ने यह प्रस्ताव रखा है कि सोने की हर खरीद पर पैन कार्ड दिखाया जाना अनिवार्य कर दिया जाये.

सोने के कारोबार का एक बड़ा हिस्सा चोरी-छिपे होता है. इसे सामने लाने के लिए कमिटी ने प्रस्ताव दिया है कि हर लेनदेन को इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री के जरिये रजिस्टर कराया जाये.

कमिटी का तर्क है कि गोल्ड मार्केट में टैक्स चोरी के आकलन की मौजूदा व्यवस्था काफी नहीं है. इसके लिए सशक्त और सक्षम डेटा की जरूरत है ताकि टैक्स चोरी का आसानी से पता लगाकर टैक्स चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

कमेटी का प्रस्ताव है कि टैक्स से बचने वालों के खिलाफ कड़े नियम भी बनाये जाने चाहिए. कमेटी ने कहा है कि किसी अन्य देश के मुकाबले भारत में लोग अधिक मात्रा में घर में सोना रखते हैं, जिसका सबसे बड़ी वजह यही है कि वो टैक्स से बचाते हैं. लोग अपने सोने पर टैक्स देने से बचते हैं, जबकि वह उसे बैंक आदि में रखकर उस पर रिटर्न कमा सकते हैं.

सोने की हर खरीद-फरोख्त इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रजिस्ट्री में दर्ज की जायेगी. इसका मतलब है कि जब भी आप किसी ज्वेलर से सोना खरीदेंगे, तो ऑनलाइन उसका हिसाब-किताब रखा जायेगा ताकि पता चल सके कि कहीं कोई व्यक्ति सोना खरीदकर काला धन तो जमा नहीं कर रहा है.

लंदन के इंपीरियल काॅलेज के प्रोफेसर तरुण रामादोराई की अध्यक्षता वाली इस समिति में रिजर्व बैंक, सेबी, बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और पीएफआरडीए के प्रतिनिधि शामिल हैं. समिति ने गोल्ड एक्सचेंज बनाने का भी सुझाव दिया है ताकि सोने के बाजार को प्रोत्साहित किया जा सके.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version