आज से बदल गये हैं कई नियम, इनके बारे में जानना है बेहद जरूरी

नयी दिल्ली: एक अक्टूबर यानी आज से कई तरह के बदलाव हो गये हैं जिनका असर हमारी जिंदगी पर जरूर पड़ेगा. एसबीआई में सेविंग बैंक अकाउंट को लेकर नया नियम लागू हो गया है. कॉल रेट को लेकर भी खुशखबरी है. इसके अलावा एसबीआई में जिन सहयोगी बैंकों का मर्जर हुआ है उनके चेक अगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2017 7:41 AM
an image

नयी दिल्ली: एक अक्टूबर यानी आज से कई तरह के बदलाव हो गये हैं जिनका असर हमारी जिंदगी पर जरूर पड़ेगा. एसबीआई में सेविंग बैंक अकाउंट को लेकर नया नियम लागू हो गया है. कॉल रेट को लेकर भी खुशखबरी है. इसके अलावा एसबीआई में जिन सहयोगी बैंकों का मर्जर हुआ है उनके चेक अगर आपके पास हैं तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है.

सहयोगी बैंकों के चेक नहीं करेंगे काम
एसबीआई की जिन सहयोगी बैंकों का मर्जर हुआ है उनका चेक आज से नहीं चलेगा.
सस्ती हो जाएंगी कॉल दरें
आज से कॉल दरें सस्ती हो गयीं हैं क्योंकि ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस को घटा दिया है. जिससे कॉल दरें सस्ती हो गयी है.
पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान
कोई भी दुकानदार अब पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएगा. आज से सभी दुकानदारों को नयी एमआरपी के साथ ही सामान बेचना होगा. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. यहां उल्लेख कर दें कि पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version