इसे भी पढ़ेंः सेवा क्षेत्र में लगातार तीसरे महीने वृद्धि के बावजूद चुनौतियां बरकरार
निक्की इंडिया सर्विसेज का पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक सितंबर में बढ़कर 50.7 अंक पर पहुंच गया, जो अगस्त में 47.5 अंक पर था. इस आशय सुधार से है. पीएमआई के तहत 50 से ऊपर का मतबल विस्तार से है, जबकि इससे नीचे गिरावट को दर्शाता है. सर्वे में कहा गया है कि कंपनियों के विपणन अभियान और मांग मजबूत होने से नये कारोबार में वृद्धि दर्ज की गयी है.
सेवा क्षेत्र के पीएमआई से पहले मंगलवार को विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आये थे. इसमें भी सितंबर में लगातार दूसरे महीने औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि दर्ज हुई थी. विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों का संकेतक निक्की इंडिया कंपोजिट पीएमआई उत्पादन सूचकांक सितंबर में 51.1 अंक पर पहुंच गया, जो अगस्त में 49 अंक पर था.
आईएचएस मार्किट के अर्थशास्त्री तथा रिपोर्ट के लेखक आशना दोधिया ने कहा कि जुलाई में जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद अब भारत के निजी क्षेत्र में कुछ सुधार आ रहा है. विनिर्माण क्षेत्र के बाद सेवा क्षेत्र में भी वृद्धि दर्ज हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.