नयी दिल्ली : देश का निर्यात सितंबर में 25.67 प्रतिशत बढ़कर 28.61 अरब डॉलर रहा. रसायन, पेट्रोलियम और इंजीनियरिंग उत्पादों के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात में छह महीने में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गयी है. यह मार्च 2017 के बाद सर्वाधिक निर्यात वृद्धि है. उस समय इसमें 27.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.वाणिज्य मंत्रालय के आज जारी आंकडे के अनुसार आयात भी आलोच्य महीने में 18.09 प्रतिशत बढकर 37.6 अरब डॉलर हो गया. एक साल पहले इसी महीने में यह 31.83 अरब डॉलर था. इस साल सितंबर महीने में व्यापार घाटा 8.98 अरब डॉलर रहा. जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 9 अरब डॉलर के लगभग बराबर है.
संबंधित खबर
और खबरें