इलेक्ट्रिक कार : 42 रुपये की चार्जिंग से आप तय कर पायेंगे 100 किलोमीटर की दूरी
नयी दिल्ली : अगर आप डीजल और पेट्रोल इंजन छोड़ इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह उपयोगी खबर है.दिल्ली में बिजली से चलने वाले वाहन को चार्ज करने के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा.इस बात की जानकारी डीडीएल के प्रबंध निदेशक […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 9:17 AM
नयी दिल्ली : अगर आप डीजल और पेट्रोल इंजन छोड़ इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह उपयोगी खबर है.दिल्ली में बिजली से चलने वाले वाहन को चार्ज करने के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा.इस बात की जानकारी डीडीएल के प्रबंध निदेशक प्रबीर सिन्हा ने दी है. डीडीएल वाहनों के चार्जिंग की ढांचागत सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी है. यह टाटा पावर और दिल्ली सरकार की संयुक्त उद्यम है.
अभी भारत में इलेक्ट्रिक वाहन का प्रचलन ज्यादा नहीं है. फिर भी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे सकती है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर होने वाले खर्च के बारे में पूछे जाने पर प्रबीर सिन्हा ने कहा, एक गाड़ी को चार्ज करने में 6 से 8 यूनिट लगेगा. इसके जरिये लगभग 100 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. इस लिहाज से आपको 100 किलोमीटर चलने के लिए लगभग 42 रुपये खर्च करने होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.