नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए वोडाफोन छोटा चैम्पियन ऑफर पेश किया. इस ऑफर में ग्राहकों को वाइस कॉलिंग और डेटा दोनों की सुविधा मिलेगी. इसकी कीमत 38 रुपये है.कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक वोडाफोन छोटा चैम्पियन ऑफर के तहत ग्राहकों को बात करने के लिए 100 लोकल और एसटीडी मिनट और 28 दिनों के लिए 100 एमबी 3जी 4जी डेटा मुफ्त मिलेगा. इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट निदेशक अवनीश खोसला ने विज्ञप्ति में कहा, वोडाफोन हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाएं देता रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें