OMG : तीन महीने में बिक गये चार करोड़ स्मार्टफोन, ये हैं TOP SELLERS…!

नयी दिल्ली : देश में स्मार्टफोन की मांग किस तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बीते तीन महीने में देश में लगभग चार करोड़ स्मार्टफोन बिक गये.... शोध फर्म आईडीसी का कहना है कि जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2017 8:46 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में स्मार्टफोन की मांग किस तेजी से बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है बीते तीन महीने में देश में लगभग चार करोड़ स्मार्टफोन बिक गये.

शोध फर्म आईडीसी का कहना है कि जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़ कर 3.9 करोड़ इकाई रही.

इसके अनुसार, पहली बार किसी एक तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री में भारत का हिस्सा 10 प्रतिशत रहा है. फर्म के अनुसार दीवाली से पहले अगस्त और सितंबर के महीनों में विशेषकर आॅनलाइन कंपनियों की अनेक पेशकशों ने बिक्री को बल दिया.

इस दौरान ई-काॅमर्स कंपनियों ने 35 प्रतिशत सालाना वृद्धि के साथ 1.3 करोड़ स्मार्टफोन बेचे.

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक जयपाल सिंह का कहना है कि ई-काॅमर्स पोर्टल पर वित्तपोषण के बेहतर विकल्पों, पुराने फोन बदलने की पेशकश जैसी पेशकशों से स्मार्टफोन खरीदना आसान हो गया.

इसके अनुसार आलोच्य तिमाही में स्मार्टफोन खंड में बाजार भागीदारी के लिहाज से सैमसंग व शाओमी 23.5 प्रतिशत (प्रत्येक) हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: लेनोवो (मोटोरोला सहित) वीवो और ओपो है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version