ऑपरेशन क्लीन मनी : तमिलनाडु में आयकर अधिकारियों ने व्यापारियों के 33 ठिकानों पर की छापेमारी

चेन्नई : संदिग्ध कर चोरी और शेल कंपनियों से संबंधित मामलों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को तमिलनाडु में व्यापारिक समूह से जुड़े 33 ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि एक कपड़ा कंपनी और रीयल एस्टेट से जुड़ी एक कंपनी समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 6:26 PM
an image

चेन्नई : संदिग्ध कर चोरी और शेल कंपनियों से संबंधित मामलों में आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को तमिलनाडु में व्यापारिक समूह से जुड़े 33 ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि एक कपड़ा कंपनी और रीयल एस्टेट से जुड़ी एक कंपनी समेत चार समूहों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी. अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और इसमें शहर के 21 स्थान और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में 12 जगह शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन क्लीन: धनबाद में आयकर का छापा, 250 करोड़ की अघोषित संपत्ति मिली

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन समूहों के कर चोरी और शेल कंपनियों में शामिल होने की आशंका है. मुखौटा कंपनियों के बारे में आयकर विभाग को प्राप्त सूचना और पिछले साल नोटबंदी के बाद आये आंकड़ों के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी.

हाल ही में, आयकर विभाग ने ऑपरेशन क्लीन मनी के तौर पर कई शहरों में कार्रवाई की थी. इसमें 10 समूहों से संबंधित 1430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला था. इनमें जेल में बंद अन्नाद्रमुक की नेता वी के शशिकला, उनके रिश्तेदार और उनकी सहयोगियों से जुड़ी कंपनियां भी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version