सरकार ने कोल इंडिया के पूर्णकालिक सीएमडी की तलाश की प्रक्रिया शुरू की

नयी दिल्ली : सरकार ने दुनिया की सबसे बडी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के पूर्णकालिक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की तलाश की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके लिए सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के पेशेवरों के अलावा निजी क्षेत्र से भी आवेदन आमंत्रित किए हैं. सुतीर्थ भट्टाचार्य इस साल 31 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 4:49 PM
feature

नयी दिल्ली : सरकार ने दुनिया की सबसे बडी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के पूर्णकालिक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक की तलाश की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके लिए सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के पेशेवरों के अलावा निजी क्षेत्र से भी आवेदन आमंत्रित किए हैं. सुतीर्थ भट्टाचार्य इस साल 31 अगस्त को कोल इंडिया के प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उसके बाद से सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के प्रमुख गोपाल सिंह कोल इंडिया के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

सरकार ने कोल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए उम्मीदवारों से इसे कोयला मंत्रालय को देने के लिए कहा है. इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के अलावा निजी क्षेत्र के पेशेवर भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के आवेदक के पास कम से कम किसी प्रतिष्ठित संस्थान में 25 साल का अनुभव होना चाहिए. देश के घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 80 प्रतिशत का है. कंपनी का वित्त वर्ष 2019-20 तक एक अरब टन के उत्पादन का लक्ष्य है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version