”रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का लक्ष्य दुनिया की 20 प्रमुख कंपनियों में शामिल होना”

मुंबई : तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही वह स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति में भी अग्रणी कंपनी बनना चाहती है. रिलायंस इंडस्टरीज ने अपने संस्थापक धीरुभाई अंबानी की जयंती व कंपनी के रूप में 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 3:31 PM
feature

मुंबई : तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने दुनिया की शीर्ष 20 कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही वह स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति में भी अग्रणी कंपनी बनना चाहती है. रिलायंस इंडस्टरीज ने अपने संस्थापक धीरुभाई अंबानी की जयंती व कंपनी के रूप में 40 साल पूरे होने के उपलक्ष में कल रात रिलायंस कारपोरेट पार्क में एक कार्यक्रम किया जिसमें उसके हजारों कर्मचारी, अधिकारी शामिल हुए.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कंपनी की भावी योजनाओं व लक्ष्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने आरआईएल की युवा पीढ़ी से पांच सपनों को पूरा करने की अपेक्षा जतायी. उन्होंने कहा, रिलायंस दुनिया की टॉप 20 कंपनियों में अपनी जगह बना सकती है और हम ऐसा करके ही दम लेंगे. इस अवसर पर अंबानी के दोनों बेटे आकाश व अनंत तथा बेटी इशा भी मौजूद थीं.

अंबानी ने कहा कि आने वाले दशकों में दुनिया जीवाश्म ईंधन से स्वच्छ, हरित व अक्षय ऊर्जा संसाधनों की ओर बढ़ेगी और रिलायंस देश को साफ सुथरी और किफायती ऊर्जा देने वाली अग्रणी कंपनी बन सकती है. मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत में अपने पिता धीरुभाई अंबानी व रिलायंस की वृद्धि में योगदान करने वाले अन्य अधिकारियों को याद किया.

उन्होंने कहा कि धीरुभाई की मेहनत लगन से ही रिलायंस परिवार आज एक कर्मचारी से बढ़कर 2.5 लाख का हो गया है. वह 1000 रुपये से बढ़कर 6 लाख करोड़ की कंपनी बन गयी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रिलायंस को नवोन्मेषी नयी सामग्रियां बनाने में अग्रणी होना होगा. उन्होंने कहा कि इससे विनिर्माण में क्रांति आयेगी और आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार में मदद मिलेगी.

समूह की दूरसंचार कंपनी जियो के बारे में उन्होंने कहा कि उसके पास मनोरंजन से लेकर वित्तीय सेवाओं और वाणिज्य से लेकर कृषि व शिक्षा तक अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव करने का मौका है. जियो के पास ऐसी पहली कंपनी बनने का अवसर है और वह कर सकती है. अंबानी ने कहा कि उनका पांचवा लक्ष्य भारत को वैश्विक सुपर पावर बनने में मदद करना है.

उन्होंने कहा, रिलायंस के पास हमारे देश में और मजबूत भागीदार बनने का मौका है. क्या रिलायंस व जियो सभी भारतीयों, हमारे साथी नागरिकों, छोटे व्यवसायों और उद्यमों को सशक्त बनायेगी ताकि भारत एक वैश्विक सुपर पावर बन सके. इस कार्यक्रम में कंपनी के लगभग 50,000 से अधिक कर्मचारी उनके परिवार वालों के साथ साथ फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए.

इसी तरह शाहरुख खान, वरुण धवन व आलिया भट्ट ने कार्यक्रम पेश किया. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि देश भर के दो लाख कर्मचारी व उनके परिवार वाले लाइव वीडियो के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version