नयी दिल्ली : उपभोक्ताओं को अब डेबिट कार्ड, भीम एप तथा अन्य भुगतान माध्यमों के जरिये 2,000 रुपये तक के लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह सुविधा आज से लागू हो गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के लिए डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई या आधार आधारित अन्य भुगतान प्रणालियों के जरिये 2,000 रपये तक के लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट दर (एमडीआर) शुल्कों का बोझ सरकार द्वारा उठाने के प्रस्ताव को सहमति दी थी. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट किया, हैप्पी डिजिटल 2018, दिसंबर तिमाही में भीम एप के जरिये लेनदेन 86 प्रतिशत बढ़ा.
संबंधित खबर
और खबरें