भारतीय रेल पर इस वर्ष 1,20,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे : गोयल

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार वर्तमान वित्त वर्ष में रेलवे में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है तथा अगले वर्ष और भी अधिक राशि खर्च की जाएगी.... लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अंजू बाला के प्रश्न के उत्तर में गोयल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:58 PM
an image

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि सरकार वर्तमान वित्त वर्ष में रेलवे में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है तथा अगले वर्ष और भी अधिक राशि खर्च की जाएगी.

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अंजू बाला के प्रश्न के उत्तर में गोयल ने कहा कि 2009 से 2014 के बीच प्रति वर्ष औसतन 46 हजार करोड़ रुपये खर्च किया गया. इस वर्ष सरकार ने रेलवे में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए 1,20,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है.

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सरकार रेलवे में और भी अधिक राशि खर्च की जाएगी.

गोयल ने कहा कि कोहरे की समस्या से निपटने के लिए और सुरक्षा बढाने के लिए भारतीय रेल अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रही है.

उन्होंने कहा कि रेलवे में सुधार और इसके विकास के लिए पहले के वर्षों में जितना निवेश होना चाहिए था वो नहीं हुआ.

ट्रेन किरायों की फ्लैक्सी दर के संदर्भ में मंत्री ने कहा कि फ्लैक्सी दर के शुरू होने से यात्रियों की संख्या में कमी नहींआयी है. इससे किराये में बढोतरी हुई है तो ऑफ सीजन में किराये में कमी भी हुई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version