बिटकॉइन की तरह जियो कॉइन होगा लांच, अंबानी कर रहे हैं प्लानिंग

नयी दिल्ली : बिटकॉइन में निवेश को लेकर जोखिम के बाद भी कई लोगों ने उसमें निवेश किया. अब जियो कॉइन लांच करने की योजना बना रहे हैं. अंग्रेजी अखबार द मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. बिटकॉइन की सफलता के बाद रिलायंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 12:09 PM
an image

नयी दिल्ली : बिटकॉइन में निवेश को लेकर जोखिम के बाद भी कई लोगों ने उसमें निवेश किया. अब जियो कॉइन लांच करने की योजना बना रहे हैं. अंग्रेजी अखबार द मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी ने अपने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. बिटकॉइन की सफलता के बाद रिलायंस ने यह फैसला लिया है. बिटकॉइन की तरह काम करने वाले इस करेंसी को जियो कॉइन कहा जायेगा. इसके लिए एक टीम लगातार काम कर रही है जो रिसर्च और इस प्रोजेक्ट से संबंधित सारी जानकारी जुटा रही है.

50 लोगों की यह टीम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इसका टीम का नेतृत्व मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी कर रहे हैं. बिटकॉइन की चर्चा जोरों पर है.इस तरह के निवेश को लेकर चिंताए भी हैं. दक्षिण कोरिया समेत कई मुल्कों में डिजिटल करेंसी पर प्रतिबंध लगा है. इसका कारोबार बेहद अस्थिरता वाला माना जाता है. एक वक्त पर पिक पर रहने वाले बिटकॉइन की कीमत में गिरावट आ रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बिटकॉइन 12 फीसदी लुढ़कर $12,801 पर पहुंच गया है. रिप्पल 14 फीसदी और इथेरियम 4 फीसदी टूटा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version