Share Market ने रचा इतिहास : पहली बार Nifty 11000, तो Sensex 36000 के पार

नयी दिल्ली/मुंबई: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक के शुरुआत की गहमागहमी के बीच शेयर बाजार लगातार छलांग मार रहा है.... शेयर बाजार में लगातर पांचवें दिन रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंचा है. वहीं सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 10:26 AM
an image

नयी दिल्ली/मुंबई: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक के शुरुआत की गहमागहमी के बीच शेयर बाजार लगातार छलांग मार रहा है.

शेयर बाजार में लगातर पांचवें दिन रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. निफ्टी पहली बार 11 हजार के पार पहुंचा है. वहीं सेंसेक्‍स 150 अंकों की बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्‍स ने 36 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है.

उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों और सरकार के हालिया उपायोंजैसे कुछ क्षेत्रों के लिए माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती से शेयर बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी है.

बाजार की तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स लगभग आधे फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है. बैंक (0.39 फीसदी), ऑटो (0.02 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.43 फीसदी), आईटी (0.44 फीसदी), मेटल (1.27 फीसदी), फार्मा (0.55 फीसदी) और रियल्टी (0.21 फीसदी) की बढ़त देखने को मिल रही है.

बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 286.43 अंक चढ़ कर 35,798.01 अंक पर पहुंच गया था. वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 10,966.20 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version