State Bank of India को तीसरी तिमाही में 2416 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) को वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में एसबीआई को 2416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. वहीं, बाजार को अनुमान था कि तीसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 2508 करोड़ रुपये रह सकता है. इससे पिछले वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 6:56 PM
feature

नयी दिल्ली : देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) को वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में एसबीआई को 2416 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. वहीं, बाजार को अनुमान था कि तीसरी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 2508 करोड़ रुपये रह सकता है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में एसबीआई को 2,610 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

इसे भी पढ़ें : Budget से पहले SBI ने जमाराशि पर ब्याज दरें बढ़ायी, लेकिन फायदा नहीं, यह नुकसान होगा आपको! जानें…

वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आमदनी 26.7 फीसदी बढ़कर 18,687.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है. वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आमदनी 14,75 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस एनपीए 9.83 फीसदी से बढ़कर 10.35 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 5.43 फीसदी से बढ़कर 5.61 फीसदी रहा है.

रुपये में एसबीआई के एनपीए पर नजर डालें, तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.86 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.99 लाख करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 97,896 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एसबीआई की प्रोविजनिंग 19,137.4 करोड़ रुपये से घटकर 18,876 करोड़ रुपये रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version