नीरव मोदी से धोखा खाने के बाद पीएनबी ने लोन पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

मुंबई : हाई प्रोफाइल हीरा कारोबारी नीरव मोदी से धोखा खाने और घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज कर्ज पर ब्याज दर को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया. यह वृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी. नयी दिल्ली मुख्यालय वाले इस बैंक ने विभिन्न अवधि की खुदरा और थोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 10:13 PM
an image

मुंबई : हाई प्रोफाइल हीरा कारोबारी नीरव मोदी से धोखा खाने और घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज कर्ज पर ब्याज दर को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया. यह वृद्धि तुरंत प्रभाव से लागू हो गयी. नयी दिल्ली मुख्यालय वाले इस बैंक ने विभिन्न अवधि की खुदरा और थोक जमाओं पर भी ब्याज दर में 0.45 फीसदी तक वृद्धि की है. बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.

इसे भी पढ़ें : नीरव मोदी की कंपनी ने अमेरिका में दिवालिया होने की अर्जी दी, इडी की गैर जमानती वारंट की मांग

पीएनबी ने उसी दिन यह कदम उठाया है, जब सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी कर्ज पर ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत वृद्धि कर उसे 8.15 प्रतिशत कर दिया. पीएनबी की इससे पहले एक साल की अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) ब्याज दर 8.15 प्रतिशत थी.

पीएनबी की एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के लिये ब्याज दर को भी 0.15 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.80 प्रतिशत, 7.95 प्रतिशत, 8.10 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत कर दिया गया. बैंक ने अपनी खुदरा और थोक जमा की दर में भी 0.45 प्रतिशत तक वृद्धि की है. बैंक ने एक से तीन साल की अवधि की खुदरा जमा पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि कर उसे 6.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.75 प्रतिशत कर दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version