फोर्ब्स की सूची में बिल गेट्स को पछाड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस

नयी दिल्ली : फोर्ब्स की सालाना अरबपतियों की सूची में इस साल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर का रुतबा छीन लिया है. फोर्ब्स लिस्ट में 112 अरब डॉलर (करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये) मूल्य की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस दुनिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 9:46 AM
an image

नयी दिल्ली : फोर्ब्स की सालाना अरबपतियों की सूची में इस साल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन संस्थापक जेफ बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर का रुतबा छीन लिया है. फोर्ब्स लिस्ट में 112 अरब डॉलर (करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये) मूल्य की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े अमीर बन गये हैं. इसके साथ ही जेफ 100 अरब डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले पहले अरबपति भी बन गये हैं.

इसे भी पढ़ें : भारत एशिया का सबसे भ्रष्‍ट देश, पाकिस्‍तान चौथे नंबर पर : फोर्ब्‍स

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और सामाजिक कार्यों के मशहूर बिल गेट्स को वर्षों बाद पहली बार दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है. फोर्ब्स की नवीनतम सूची में गेट्स की कुल संपत्ति 90 अरब डॉलर आंकी गयी है. वहीं, भारत के सबसे बड़े धनकुबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 40.1 अरब डॉलर (करीब 2.61 लाख करोड़ रुपये) संपत्ति के साथ सूची में एक पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर रहे हैं. पिछले वर्ष वे 20वें स्थान पर थे और उनकी संपत्ति में करीब आठ अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

फोर्ब्स के मुताबिक इस साल इन्वेस्टमेंट गुरु वारेन बफेट (84 अरब डॉलर) तीसरे, बर्नार्ड अर्नाल्ट (72 अरब डॉलर) चौथे और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (71 अरब डॉलर) पांचवें स्थान पर रहे. दुनिया के शीर्ष 100 धनकुबेरों की सूची में देश के अन्य दिग्गजों में हिंदुजा परिवार, अजीम प्रेमजी (विप्रो), लक्ष्मी निवास मित्तल (आर्सेलरमित्तल), शिव नाडर (एचसीएल), दिलीप सांघवी (सन फार्मा), उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक), राधाकिशन दमानी, सायरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया), सुनील मित्तल और परिवार (भारती एयरटेल) और आचार्य बालकृष्ण (पतंजलि) शामिल हैं. फोर्ब्स की सूची में शीर्ष 10 में कोई महिला नहीं है. अमेरिकी रिटेल चेन वालमार्ट की उत्तराधिकारी एलिस वाल्टन 16वें स्थान के साथ पहली महिला हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version