जानें, आखिर माल्टा में क्यों जब्त हुई विजय माल्या की लग्जरी याट ””इंडियन एम्प्रेस”” ?

लंदन : उद्योगपति विजय माल्या की 93 मिलियन डॉलर यानी करीब 603 करोड़ रुपये की सुपरयाट (नौका) को माल्टा में जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने क्रू मेंबर्स को एक मिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी नहीं चुकायी थी जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 12:08 PM
feature

लंदन : उद्योगपति विजय माल्या की 93 मिलियन डॉलर यानी करीब 603 करोड़ रुपये की सुपरयाट (नौका) को माल्टा में जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने क्रू मेंबर्स को एक मिलियन डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी नहीं चुकायी थी जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गयी है. आपको बता दें कि माल्या पर भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है. वे मार्च 2016 में भारत छोड़कर चले गये थे.

फिलहाल उनका ठिकाना लंदन में हैं. भारत ने माल्या को भगोड़ा करार दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो, याट पर 40 से ज्यादा क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें कई भारतीय, ब्रिटेन और पूर्व यूरोपीय देशों के लोग हैं. इन्हें बीते सितंबर से तनख्वाह नहीं दी गयी थी. माल्या की यह याट 95 मीटर लंबी है जिसका नाम इंडियन एम्प्रेस है. फिलहाल याट के माल्टा पोर्ट छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गयी है.

मैरीटाइम यूनियन नॉटिलस इंटरनेशनल के स्ट्रेटजिक ऑर्गनाइजर ने मामले को लेकर कहा है कि हमारे सदस्यों ने जहाज पर अपने मालिक को मासिक वेतन का भुगतान करने के लिए कई अवसर प्रदान किये. हमने याट की इंश्योर्ड कंपनी से नियमों के तहत 6 लाख 15 हजार डॉलर तो ले लिये हैं, लेकिन अभी भी एक बड़ी रकम चुकानी है.

फिलहाल माल्या की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version